लोकेशन बोकारो।
शीर्षक जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश से अनिल कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार
रांची के पत्रांक 2026 दिनांक -23.04.2025 के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो,श्री अनिल कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में गर्मी की विभीषिका से लोगों को राहत पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक -21.05.2025 को प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बोकारो श्री अरविंद कुमार न0-2, बोकारो बार एसोसिएशन के प्रभारी सचिव श्री महेश चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री अनुज कुमार न0 -2 के द्वारा न्याय सदन बोकारो से *चलंत प्याऊ रथ* को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया , जिसमें लोगों के बीच वितरित करने हेतु *ORS , पानी की बोतल इत्यादि* सुविधा उपलब्ध थी।

उक्त चलंत प्याउ रथ के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर्स/अधिकार मित्रों द्वारा बोकारो के जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के बाहर, उपायुक्त कार्यालय के निकट, गरगा पुल, चेक पोस्ट चास, तेलीडीह मोड़, धर्मशाला मोड, महावीर चौक, फल मंडी मोड़, गुरुद्वारा के सामने, आईटीआई मोड़, कुरा मोड़, चौवाटांड़ मोड, हरि कीर्तन मेला पिण्ड्राजोरा इत्यादि जगहों पर ORS एवं बंद बोतल पानी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत *सरकारी सेवा में लगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी, दैनिक कामगार, सड़कों पर ठेला, रेहडी या छोटे दुकान लगाने वाले, खुली धूप में सेवारत कर्मी या अन्य काम करने वाले लोग, छोटे-मोटे दुकानदार एवं अन्य जरूरतमंद लोग जैसे बूढ़े- बुजुर्ग ,बच्चे, महिला इत्यादि* को लक्षित कर लोगों को गर्मी में राहत पहुंचाने का कार्य किया गया । यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों के हित संरक्षण हेतु समावेशी विचार के तहत झालसा के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन एवं जिला प्रशासन बोकारो के सहयोग से किया जा रहा है।
उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री अनुज कुमार द्वारा दी गई।