संवाददाता- रणधीर सिंह धाकड़
लोकेशन- रायसेन बरेली
बाड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चारगांव और हरसिली के बीच अज्ञात कारणों के चलते एक चार पहिया गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया, आग इतनी भयंकर थी की कुछ ही देर में गाड़ी कबाड़ में तब्दील हो गई।
गाड़ी में आग लगने की जानकारी लगते ही तत्काल बाड़ी थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर दमकल मशीन की मदद से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। बाड़ी थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर निवासी बॉबी यादव अपने परिवारजनों के साथ सफारी गाड़ी से शाहगंज सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि अचानक चारगांव और हरसिली के बीच वायरिंग में फाल्ट आने की वजह से गाड़ी में आग लग गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी यात्री सकुशल हैं।रायसेन बरेली से रणधीर सिंह धाकड़ की रिपोर्ट।