कोटा की ज़री साड़ी की कान्स में वैश्विक चमक
ब्यूरो रिपोर्ट
कोटा। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कोटा की पारंपरिक ज़री साड़ी ने रेड कार्पेट पर अपनी भव्यता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोनचिरैया सह-संस्थापक प्रीति सिंह पारीक द्वारा डिज़ाइन की गई इन साड़ियों को मास्टरकार्ड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राजा राजमन्नार की पत्नी ज्योति राजमन्नार ने दो दिन पहना।
पहले दिन मुगल शैली की एकल टिश्यू साड़ी और दूसरे दिन वनस्पति और फ्लेमिंगो से प्रेरित डबल टिश्यू साड़ी ने भारतीय बुनाई को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाया।यह ज़री साड़ियां कोटा के कैथून कस्बे के 2000 से अधिक कारीगरों की कड़ी मेहनत का परिणाम हैं। सोने-चांदी के असली धागों से बनी ये साड़ियां तीन माह में तैयार होती हैं। ज़री बुनाई की यह परंपरा भारतीय सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण है।
महारानी अम्बिका राजे, मायूरभंज की महारानी राशमी राजे और टीना अंबानी जैसी हस्तियां पहले भी इस साड़ी को पहन चुकी हैं। सोनचिरैया ब्रांड का उद्देश्य इस विलुप्त हो रही कला को पुनर्जीवित करना है।
कोटा की यह साड़ी अब सिर्फ परिधान नहीं, भारत की गौरवशाली हस्तकला का प्रतीक बन चुकी है।