मल्लावां नगर में हुई बैग लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई,मल्लावां नगर की चुंगी नंबर दो पर चोरों ने लूट की घटना का अंजाम दिया था नवागंतुक थाना प्रभारी बालेन्द्र मिश्रा ने खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार 2 मई को केदार पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम प्रताप खेड़ा थाना औरास जनपद उन्नाव ने मल्लावां थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह एक तिलक समारोह में आया था मल्लावां नगर के चुंगी नंबर दो पर साथ में चल रही गाड़ियों को रास्ता बताने के लिए खड़े हुए थे तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया जिसमें नगदी व आभूषण थे लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा टीम का गठन कर अपनी देख रेख में सौ सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए कन्नौज जिला से राजा गिहार पुत्र बंटी गिहार निवासी ग्राम निकवा थाना तालग्राम को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक बैग में सोने की चेन तथा 3200 सौ रुपए नगद मिले वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्रा द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर जिला कन्नौज के थानो पर मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी।