मधुबनी बिहार
मधुबनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली दो होमगार्ड जवानों की सर्विस रायफल खेत में मिली
राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मधुबनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक सप्ताह पूर्व खुटौना अंचल गार्ड के दो होमगार्ड जवानों की गायब हुई सर्विस रायफल आज खेत से बरामद कर ली गई। रायफल गायब होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। दोनों जवानों को ब्लैकलिस्टेड कर हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। शनिवार सुबह सूचना मिली कि दोनों रायफल खेत में फेंके गए हैं। खुटौना थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और जांच शुरू कर दी। माना जा रहा है कि पुलिस की सख्ती और दबिश को देखते हुए बदमाशों ने रायफल को खेत में फेंक दिया। रायफल की बरामदगी से पुलिस को राहत मिली है।