मधुबनी/बिहार
राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।
अलग/अलग स्थानों से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद,
मधुबनी जिले के सटे इलाके इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाल देश से भारत की और शराब की तस्करी के तीन अलग- अलग स्थानों से मामला देखने को मिला है। बता दें कि सशस्त्र सीमा बल ने सीमा पर भारी मात्रा में नेपाली शराब को जब्त करते हुए दो तस्करों को दबोचा है। यह मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थापित कई सीमा चौकियों से संबंधित है। प्रथम मामला 22 मई 2025 को नेपाल से भारत की और आ रही नेपाली शराब की में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

मधवापुर सीमा चौकी के जवानों ने विशेष नाका ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ 297 के समीप, लगभग पचास मीटर भारतीय क्षेत्र में की गई, जिसमें हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित नेपाली शराब एसी ब्लैक (375ml) की 24 बोतल, ब्लैक ओके (375ml) की 02 बोतल, साथ ही उसी ब्रांड की (775ml) की 01 बोतल, बियर (500ml) की 12 बोतल के साथ दो तस्कर नाम आकाश कुमार, पिता विनोद मंडल, उम्र 19 वर्ष, घर चारौत, सीतामढ़ी, बिहार एवं दूसरा विवेक कुमार, पिता उदयमान मुखिया, उम्र 19 वर्ष, घर चारौत, सीतामढ़ी का बताया जा रहा, जिसे गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब बरामद मोटरसाईकिल एवं गिरफ्तार तस्करों को मधवापुर थाने को सौप दिया है। तो वहीं,

दूसरे मामले में इंडो नेपाल सीमा चौकी महादेवपट्टी के जवानों ने कल रात्रि में 08:00 बजे नाका ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 283/22 के समीप, लगभग सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में किया गया, जिसमे एक मोटरसाईकिल से देशी नेपाली शराब (300ml) की 1920 बोतल, कुल मिलाकर 576 लीटर शराब जब्त हुई है, इस कार्यवाही मे कोई गिरफ्तारी नही हुई है। साथ ही जब्त की गई शराब, बरामद मोटरसाईकिल को थाना हरलाखी को सौंप दिया है और इसी तरह तीसरे स्थान से भारत नेपाल सीमा चौकी नारहियां के जवानों ने कल सुबह के 09:00 बजे, डेप्थ एरिया पेट्रोलिंग के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 281/17 के समीप, लगभग साढ़े पांच मीटर भारतीय क्षेत्र में मोटरसाईकिल पर नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही नेपाली दिलवाले शराब की संख्या (300ml) की 85 बोतल को जब्त किया है। इस मामले भी कोई गिरफ्तारी नही हुई है। साथ ही जब्त की गई शराब और बरामद मोटरसाईकिल को हरलाखी थाना को सौंपा गया है।