Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फुलपरास/मधुबनी/ बिहार: सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा तेज: मनोज

 फुलपरास/मधुबनी/ बिहार

ब्यूरो चीफ बिहार राजेश कुमार मिश्रा।


सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा तेज_ मनोज  

कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने फुलपरास के मुरली में लोकल कमिटी के द्वारा आज एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मो. तैयब ने किया और साथ ही बैठक में सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव भी मौजूद रहे और कमिटी ने कई अहम निर्णय भी लिया गया। आगे सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सीपीएम जोरदार रूप से आंदोलन करेगा, साथ ही कहा कि प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, प्रशासन की मनमानी, अवैध शराब बिक्री, बढ़ते अपराध, किसानों को समय पर बीज, खाद्य, पानी, सभी परिवार को 35 किलों अनाज जैसे सवालों पर सीपीएम जोरदार ढंग से आंदोलन करेगी। मनोज यादव ने कहा कि जयनगर प्रशासन ने जान बूझकर हमारे सीपीएम सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद को फसाने का गलत कोशिश कर जा रहा। तो वहीं, उपस्थित बैठक में सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य रामनरेश यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी की फौज खड़ी हो गई है, डबल इंजन सरकार के पास रोजगार के लिए कोई ठोस नीति नहीं है। आगे सीपीएम नेता उमेश राय ने कहा कि बिहार को बेहतर बनाने के लिए नीतीश मोदी की सरकार को सत्ता से बाहर निकालकर ही बिहार का विकास संभव हो सकता है। बताते चलें कि इस बैठक में विजय पासवान, बबिता राय, अंजू देवी, रामकृष्ण यादव, विद्यानंद शास्त्री, सोभा साहु, चन्द्र जीत रमण, मुजी पासवान, दुखन मंडल, राम अधीन मंडल शामिल रहें।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe