Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मधुबनी/बिहार: अखिल भारतीय सूड़ी अधिकार महासम्मेलन पटना के बापू सभागार में 08 जून को होना तय

 मधुबनी/बिहार

ब्यूरो चीफ बिहार राजेश कुमार मिश्रा।


अखिल भारतीय सूड़ी अधिकार महासम्मेलन पटना के बापू सभागार में 08 जून को होना तय

जयनगर अनुमंडल स्थित सूड़ी विवाह भवन में अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) समाज और सुड़ी युवा मंच के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन ने आह्वान किया आगामी आने वाले 08 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में सूड़ी समाज अधिकार को लेकर एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी और रूपरेखा को लेकर एक बैठक हुई और आज की बैठक की अध्यक्षता अविनाश पंजियार एवं संचालन उपेंद्र नायक ने की। इस मौके पर सुड़ी युवा शक्ति मधुबनी के अध्यक्ष प्रहलाद पूर्वे ने कहा कि 08 जून को पटना में होने वाले महासम्मेलन में अधिक से अधिक सुड़ी सामाज के लोगों को बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम समाज को अधिकार दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, इससे सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता बढ़ेगी। आगे उन्होंने कहा कि सम्मेलन के जरिए सरकार को सूड़ी जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए मजबूर किया जाएगा। 

इस बैठक में उपस्थित डॉ. सुनील कुमार राउत, डॉ. शत्रुघ्न कारक, ओम प्रकाश नायक, उपेंद्र नायक, राकेश मांझी, आनंद कुमार पूर्वे, कामेश्वर कुमार हाथी, नरेश कुमार, जय प्रकाश नायक, सुमित राउत, विवेक पूर्वे, सूर्यनाथ महासेठ, पवन कुमार राउत, हर्षवर्धन कुमार, मनीष कुमार महतो ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी 08 जून को पटना में सूड़ी समाज का बड़ा सम्मेलन होगा और अपनी आवाज से सरकार को बताया जाएगा। बताते चलें कि इस सम्मेलन में बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सूड़ी समाज के पूर्व तथा वर्तमान जन_प्रतिनिधि भाग लेंगे और समाज के लोग इस सम्मेलन के माध्यम से एक जुट होकर सूड़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने की मांग केंद्र व राज्य सरकार से करेंगे।

 अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो सूड़ी समाज के लोग संगठन के माध्यम से संवैधानिक तरीके से सड़क से सदन तक आंदोलन चलाएंगे।साथ ही अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब तक केन्द्र व राज्य सरकार सूड़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe