जांन हेनरी ड्यूना के जन्म दिवस पर एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
8 मई 2025 को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी हरदोई शाखा में सर जॉन हेनरी ड्यूना के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके सोसायटी के सभापति डा० रमेश अग्रवाल ने आयोजित गोष्ठी की शुरुआत की।विश्व रेडे क्रॉस और रेड क्रिएसेंट दिवस 2025 की आधारिक थींम "मानवता को जीवित रखना" पर गोष्ठी का संचालन कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने किया।गोष्ठी के शुरुआत में प्रबंध समिति सदस्य अभिषेक गुप्ता ने विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस के विषय पर प्रकाश डाला और आपदा अध्यक्ष महेश चन्द्रा ने सर जान हेनरी ड्यूना के जीवन पर प्रकाश डाला। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्का गुप्ता ने मानवता की सेवा पर विचार रखे।रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव सुनील सिंह सोमवंशी ने गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद देते हुये गोष्ठी का समापन किया। इस अवसर पर उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, आपदा प्रभारी लक्ष्मी कान्त मिश्रा, अतुल कुमार, सुधीर अवस्थी एस. के दिक्षित, तथा एम० डी गुप्ता आदि उपस्थत रहे।