छोटे बेठियां क्लस्टर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
एस डी एम पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा से बात करने पर उन्होंने बताया छोटेबेठियां
क्लस्टर के 2787 मांग पत्र एवं 02 शिकायक आवेदन प्राप्त हुए। शिविर की समाप्ति तक 2789 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया,
*सभी आवेदनों का निराकरण*
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर ने बताया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का समाधान मिलने में मदद मिली है और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलने में सुविधा हुई है।
*ग्रामीणों में संतोष*
शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में संतोष है। उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान मिलने से राहत मिली है और वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम हुए हैं।
*शिविर की सफलता*
जन समाधान शिविर की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में इस तरह के आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर में मुख्य रूप से एसडीएम पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा, जिला पंचायत सीईओ हरीश मंडावी, तहसीलदार पखांजूर कुलदीप ठाकुर, खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार साहू, जनपद सीईओ उदय प्रकाश नाग उपस्थित रहे।