Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बेगूसराय: एनटीपीसी बरौनी को टस्कर अवार्ड्स 2025 में दो सिल्वर पुरस्कार

 बिहार बेगूसराय

ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम


एनटीपीसी बरौनी को टस्कर अवार्ड्स 2025 में दो सिल्वर पुरस्कार 


 दो ‘सिल्वर पुरस्कार’ से सम्मानित एनटीपीसी बरौनी* 


एनटीपीसी बरौनी ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित प्रतिष्ठित टस्कर अवार्ड्स 2025 में दो सिल्वर पुरस्कार जीतकर जिले और बिहार का नाम रोशन किया।

पहला ‘सिल्वर पुरस्कार’ CSR इनोवेटिव श्रेणी में मिला, जो ग्रामीण समुदायों तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) जैसी सशक्त और सतत पहलों के लिए प्रदान किया गया। इस पहल ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता और सुविधा की पहुंच को प्रभावी ढंग से सुदृढ़ किया है।

दूसरा ‘सिल्वर पुरस्कार’ मानव संसाधन विभाग को लर्निंग एंड डेवलपमेंट श्रेणी में मिला,जिसमे कर्मचारियों के सतत प्रशिक्षण, कौशल विकास और व्यावसायिक उन्नयन की दिशा में किए गए सराहनीय प्रयासों को मान्यता दी गई।

इस मौके पर एनटीपीसी बरौनी की ओर से श्री गौरव चक्रवर्ती, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) ने पुरस्कार ग्रहण किये।

इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी परियोजना प्रमुख, श्री जयदीप घोष ने इस उपलब्धि पर एनटीपीसी बरौनी टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह सम्मान हमारी टीम की सामाजिक उत्तरदायित्व और कर्मचारी विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करते रहेंगे।”

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe