जिलाधिकारी ने देखा क्रॉप कटिंग का कार्य
रिपोर्ट चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने खेतुई ग्राम में क्रॉप कटिंग का कार्य देखा। इस दौरान उन्होंने फसलों की कटाई और उत्पादन की जांच की। खेत के मालिक जुम्मन मियां से उनके द्वारा खेती के तौर तरीकों पर बात की। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्य फसलों की उत्पादकता और गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। जुम्मन के खेत में 10 मीटर समबाहु त्रिभुज में 43.3 वर्ग मीटर 19 किलो 300 ग्राम गेहूं की उपज निकली। इस प्रकार कुल उत्पादकता 44.57 कुंतल प्रति हेक्टेयर की उत्पादकता निकलकर आयी। उन्होंने गाँव के अन्य किसानों से भी बात की और खेती के सम्बन्ध में उनके सुझाव लिए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर सचिन्द्र शुक्ला, अपर सांख्यिकी अधिकारी अभय कुमार वर्मा, लेखपाल, ग्राम प्रधान व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

