Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जयपुर: महायज्ञ व गोपूजन में मुख्यमंत्री भजनलाल को आमंत्रित किया।

संवाददाता: पुष्पेंद्र सिंह

 

जयपुर

महायज्ञ व गोपूजन में मुख्यमंत्री भजनलाल को आमंत्रित किया 

जयपुर/6 मार्च, 2025

महान समाज सुधारक एवं गोभक्त महर्षि दयानंद सरस्वती महाराज की 200वीं जयंती पर्व की सम्पन्नता व उनके द्वारा स्थापित आर्यसमाज की स्थापना के उपलक्ष्य में 9 मार्च को दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले 150 कुंडीय महायज्ञ में पधारने हेतु समाजसेवी रवि नैय्यर ने शिष्टमंडल के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके आवास पर जाकर निमंत्रण दिया । 


इस अवसर पर रवि नैय्यर, आदिवासी क्षेत्र बॉंसवाडा स्थित दयानंद सेवाश्रम के अध्यक्ष जीववर्धन शास्त्री, अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज, सर्वमंगल सेवा समिति के महासचिव संजीव नारंग एवं आर्यसमाज आदर्शनगर के पुरोहित जानकीप्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री को आदिवासियों की परम्परागत पोशाक पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित गोकरुणानिधि पुस्तक भी भेंट की।


महायज्ञ एवं होली के रंग गौमाता के संग समारोह का निमंत्रण देते हुए रवि नैय्यर ने मुख्यमंत्री जी से विशेष आग्रह किया कि वे प्रदेश के लोगों की ख़ुशहाली, गौभक्तों के उत्साहवर्धन एवं यज्ञ के श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करने अवश्य पधारें । 


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कुशलगढ़ बांसवाड़ा के विशाल आयोजन में 29-30 दिसम्बर, 2024 को शामिल होना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण शोक व्याप्त होने के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया था । अत: मुख्यमंत्री को वही आदिवासी सम्मान पोशाक प्रदान की गई ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe