Type Here to Get Search Results !
BREAKING

खैरथल-तिजारा: राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय निवेश उत्सव आयोजित

 राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय निवेश उत्सव आयोजित

*3 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव का कार्य प्रारंभ*


*जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत 396 एमओयू किए गए, 30 की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई*

ब्यूरो रिपोर्ट 


खैरथल-तिजारा, 31 मार्च। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत सोमवार को जयपुर में निवेश उत्सव राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.O का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण जिला सचिवालय खैरथल तिजारा के सभागार में किया गया। 


जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में 396 एमओयू किए गए हैं जिसके तहत जिले में लगभग 23500 करोड़ के रुपए के निवेश होने हैं, जिनमें से 30 की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई है। जिसके तहत 500 करोड़ रूपये के निवेश हुए हैं एवं करीब 1000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इसके साथ ही 12 एमओयू का क्रियान्वयन किया गया है जिसके तहत 115 करोड़ रूपये का निवेश किया गया है। कई एमओयू प्रक्रियाधीन है जिनकी जल्द ही ग्राउंड ब्रेकिंग में आने की संभावना है।


राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी, राजस्थान डाटा सेंटर पॉलिसी एवं राजस्थान टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का भी विमोचन किया। साथ ही, राइजिंग राजस्थान के निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल ऐप का शुभारंभ, निवेशकों को भू-आवंटन पत्र वितरण, राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन एवं राजस्थान फाउंडेशन के 14 नये चैप्टर्स की शुरूआत के दिशा-निर्देश भी जारी किए। 


कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, अध्यक्ष, खुशखेड़ा कारौली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन 

(के. के. आई. ए) प्रदीप दायमा, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको प्रथम ज्ञानेंद्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, सुरजीत सिंह खोरिया, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, उद्योगपति एवं उद्योग एवं वाणिज्य विभाग एवं रिको टीम उपस्थित रही।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe