Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मिट्टी खनन में लगे बेलगाम डंपर ने ई रिक्शा चालक दो युवकों को रौंदा, हालत गंभीर

मिट्टी खनन में लगे बेलगाम डंपर ने ई रिक्शा चालक दो युवकों को रौंदा, हालत गंभीर

संवाददाता: एम.  एस. वर्मा, मनोज कुमार

जसवंतनगर। कचौरा बाईपास पर मिट्टी खनन के डंपर बेलगाम हो चुके हैं। रविवार दोपहर ऐसे ही एक डंपर ने ई रिक्शा में सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सैफई पीजीआई की भर्ती कराया गया


प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय सूर्य प्रकाश पुत्र कमलेश कुमार और 28 वर्षीय कौशल किशोर पुत्र सीताराम, बाजार से परचोनी का सामना ई रिक्सा में भरकर अपने गाँव सिरहोल ले जा रहे थे। जैसे ही वे कचौरा बाईपास पर पहुचे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ई रिक्सा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर सहित दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सूर्य प्रकाश के सिर में गंभीर चोट आने से हैड इंजरी हो गई, जबकि कौशल किशोर की पसलियां टूट गईं। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां से दोनों युगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की।खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रामसहाय मौके पर पहुंचे और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe