संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर: ग्राम गारमपुर में चोरों ने एक ही रात में दो घरों से आभूषण और नकदी चोरी कर ली। पीड़ितों ने थाना पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।ग्राम गारमपुर निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल राजमिस्त्री हैं। उन्होंने बताया कि वह शनिवार रात को पास ही गांव में आयोजित जागरण कार्यक्रम में शामिल होने परिवार समेत चले गए थे। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था।
लेकिन रविवार सुबह घर वापस लौटे तो कमरे के दरवाजे खुले और समान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि रात के समय घर के पिछवाड़े से चोर छत पर चढ़े और जीने से उतरकर घर के अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने यह भी बताया है कि 20 हजार की नगदी समेत सोने की 1अंगूठी, सोने 1 नथनी, चांदी की पायल, चांदी की कंधौनी, 5 किलो घी आदि सामान चोरी कर लिए।इसी तरह गांव निवासी लाखन सिंह पुत्र श्रीचंद जो कि पल्लेदार हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में चोर छत पर चढ़कर जीने द्वारा घर में घुस गए। उन्होंने अलमारी व बक्सा तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, सोने की 2 हाय, चांदी की 2 कंधोनी, चांदी के खडुआ आदि समान चोरी कर ले गए। उन्हें घटना के बारे में सुबह जागने के बाद पता चला। पीड़ितों ने थाना पुलिस को चोरी होने की घटना के बारे में सूचना देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। एक ही रात में दो घरों में चोरी की घटना होने से गांव में दहशत का आलम है।