Type Here to Get Search Results !
BREAKING

वाराणसी: पर्यटकों से भरी नाव पलटने से हडकंप NDRF की तत्परता से टला बड़ा हादसा।

 


वाराणसी

पर्यटकों से भरी नाव पलटने से हडकंप NDRF की तत्परता से टला बड़ा हादसा

शुक्रवार को सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मानमंदिर घाट पर नौका विहार करते हुए अचानक से यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। घाट पर मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही तत्काल मौके पर जल पुलिस प्रभारी और NDRF,की टीम पहुंची और उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। टीम की त्वरित कार्यवाही के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

बड़ी नाव की टक्कर से 

छोटी नाव पलट गयी और उसमें सवार 6 लोग पानी में गिर गये। हालांकि सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखा था। सभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे। जिसके बाद जल पुलिस और NDRF टीम के सहयोग से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।


बाइट, सरवणन टी,अपर पुलिस उपायुक्त

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe