संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
अटेवा जसवंतनगर ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया भव्य आयोजन
जसवंतनगर। ऑल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को कैलेंडर और डायरी भेंट की गई। इस अवसर पर बीडीओ श्वेता गर्ग, खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव (मोंटी), और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंगेश यादव को टीम अटेवा जसवंतनगर द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन ने बताया कि 26 जनवरी को बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में अपराह्न 1 बजे बीएसए कार्यालय में मार्च का आयोजन किया जाएगा।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अतुल यादव, जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन, जिला प्रभारी (बेसिक) मधुर श्रीवास्तव, जिला कॉर्डिनेटर आलोक चौहान, फुरकान अहमद, विवेक गुप्ता, संजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, ब्लॉक मंत्री योगेश कुमार और मनीष कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अटेवा के सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती और अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।