Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/सैफई: स्व. राजपाल यादव के शांति हवन मे एकजुट हुआ सैफई परिवार।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270



 

इटावा के सैफई में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजपाल यादव की आत्मा शांति के लिए आयोजित हवन में यादव परिवार के सभी प्रमुख सदस्यों ने शिरकत की। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, अपर्णा यादव, तेज प्रताप यादव और आदित्य यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इस बीच शांति पाठ के दौरान अखिलेश यादव अपर्णा यादव को आगे बैठने के लिए कहते दिखे। चाचा शिवपाल ने भी उनके लिए जगह बनाई। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 जनवरी को ही अपने पैतृक गांव सैफई पहुंच गए थे। उनके साथ बेटी अदिति और पत्नी डिंपल भी मौजूद रहीं। यह धार्मिक अनुष्ठान यादव परिवार की एकजुटता का प्रतीक बन गया, जिसमें परिवार के सभी प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति ने राजनीतिक और पारिवारिक संबंधों में मजबूती का संदेश दिया।

परिवार के सदस्यों ने डालीं आहुतियां

सैफई गांव में आज मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राज्यपाल यादव के निधन के बाद शांति हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और वहां पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, डिंपल यादव, बेटी अदिति सहित समाजवादी पार्टी के परिवार के सदस्यों ने शांति हवन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ-साथ शांति हवन में आहुतियां दीं।

CRIME DIARIES The real crime stories on youtube

Plzz subscribe the channel for more videos 

आसपास के क्षेत्र से पहुंचे लोग

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव का निधन हो गया था। राजपाल यादव के बड़े बेटे अभिषेक यादव इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। आज शांति हवन कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्षेत्र और आसपास के लोग और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शांति हवन में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe