Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा: 2024 इटावा की पांच बड़ी खबरें।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


इटावा में 2024 में कई बड़ी घटनाएं हुईं। इनमें पांच घटनाओं ने सबने चौंका दिया। सर्राफा करोबारी ने पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या कर दी। रेलवे स्टेशन के पास जीजा ने साले की हत्या कर दी। तीन विदेशी युवतियों की मौत हो गई। विधायक ट्रेन के सामने गिर गईं। सभी घटनाओं को सिलसिले वार तरीके से पढ़िए।


सर्राफा कारोबारी ने परिवार को मौत के घाट उतारा

इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा में 12 नवंबर 2024 को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सर्राफा कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी। वारदात के बाद घर बंद कर भागा और 16 घंटे बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने वॉट्सऐप पर परिवार की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "ये सब खत्म।" गिरफ्तार होने के बाद उसने बयान दिया कि उसे इस कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है। यह घटना देश भर में चर्चा का विषय बन गई।


रेलवे स्टेशन पर मैगी खाते-खाते हत्या

31 अगस्त 2024 को इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर एक जीजा ने साले की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या से पहले दोनों ने मैगी खाई और चाय पी। अचानक कहासुनी बढ़ी, और जीजा जितेंद्र मौर्य ने रोहित यादव पर चाकू से आठ वार कर दिए। इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी। घटना का लाइव CCTV फुटेज सामने आया, जिसने देश भर में सनसनी फैला दी।


विदेशी युवतियों की मौत ने किया स्तब्ध

13 अक्टूबर 2024 को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में 2 विदेशी युवतियों समेत 3 की मौत हो गई। कार ट्रक में घुस गई, जिससे कार सवार अंदर फंस गए। मृतकों में रूस की कैथरीन, अफगानिस्तान की नाज और ड्राइवर संजीव कुमार शामिल थे। यह घटना प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी।


विधायक ट्रेन के सामने गिरीं, बड़ा हादसा टला

16 सितंबर 2024 को इटावा रेलवे स्टेशन पर भाजपा विधायक सरिता भदौरिया वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय ट्रेन के सामने गिर गईं। भीड़ के धक्के से हुए इस हादसे में लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन रोक दी। घटना ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए।

इटावा की राजनीति ने बनाया इतिहास

2024 के संसदीय चुनावों में इटावा जिले ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। सैफई समाजवादी परिवार के 5 सदस्य और अन्य 4 सांसदों सहित कुल 9 सांसद जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें प्रो. रामगोपाल यादव और गीता शाक्य जैसे दिग्गज शामिल हैं। यह घटना राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चा का विषय बनी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe