Type Here to Get Search Results !
BREAKING

छत्तीसगढ़/मुंगेली: प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत कोतरी महाविद्यालय में जलाया जा रहा है अभियान।

संवाददाता: त्रिलोक कोशले,8359900249


प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत कोतरी महाविद्यालय में जलाया जा रहा है अभियान 

आयुष मंत्रालय एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान पूरे मुंगेली जिले में चलाया जा रहा है इसी के तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय कोतरी में टीचर्स एवं छात्र छात्राओं को इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई । इस अभियान की शुरुवात 26 नवम्बर संविधान दिवस से की गई है जो 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपाई जी की पुण्यतिथि तक चलाया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य सामान्य जनमानस को उनकी प्रकृति के बारे में बताना है एवं प्रकृति के अनुसार ऋतु परिवर्तन होने पर उनको आहार विहार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है । इसके लिए आयुष मंत्रालय द्वारा देश का प्रकृति अभियान एप्लीकेशन के माध्यम प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है ।

प्रकृति परीक्षण के पश्चात उनको आयुष मंत्रालय से एक डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है एवं उनकी प्रकृति के अनुसार एक आईडल डाइट एवं डेली रूटीन के संबंध में जानकारी ऐप के माध्यम से समय समय पर प्राप्त होते रहेगी। इससे सामान्य जनमानस के इम्युनिटी ( रोग प्रतिरोधक ) क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

उपरोक्त कार्यक्रम में आयुष विभाग से डॉ वीणा वर्मा , डॉ ज्योति कौशिक डॉ संदीप कुमार श्रीवास डॉ नीतू जायसवाल के अलावा शासकीय महाविद्यालय कोतरी की प्राचार्य डॉ कल्पना अभिषेक पाठक , डॉ किशोरी पटेल , लोकेश बंजारे उपस्थित रहे ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe