संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
कबड्डी में महेवा ने किया शानदार प्रदर्शन
बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में चार दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता/ट्रायल महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में आयोजित की गई।प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी वर्गों की कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों से 32 टीमों ने प्रतिभाग किया।महेवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जूनियर एवं प्राथमिक दोनों वर्गों की बालिकाओं की टीम ने बाजी मारी।महेवा के खिलाड़ी छाए रहे।
जूनियर स्तर बालक वर्ग की कबड्डी में जसवंतनगर विजेता व महेवा उपविजेता,बालिका वर्ग में महेवा विजेता,जसवंतनगर उपविजेता,प्राथमिक स्तर बालक वर्ग बढ़पुरा विजेता व जसवंतनगर उपविजेता,बालिका वर्ग में महेवा विजेता व जसवंतनगर उपविजेता टीम रही।समस्त प्रतियोगिताएं जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक व जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुई।राहुल शाक्य,इंद्रजीत सिंह,शोएब आलम,योगेंद्र चौधरी,राजेश जादौन,अवधेश राठौर,यतेन्द्र यादव, एपी यादव,अजय यादव,अमित यादव,वेदप्रकाश,नृपेंद्र चतुर्वेदी,ज्योत्सना सिंह,प्रियंका यादव,रेनू पाल,विनीता यादव विकास यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में देवेंद्र चौहान,अशोक राजपूत,अजय कुमार,प्रदीप यादव,हरिओम शाक्य, उमेश चन्द्र ,राजकुमार,रामजी शर्मा, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, बलबीर यादव, संजीव कुमार,बीरेंद्र सिंह,नितिन वर्मा,स्वीटी मथुरिया आदि ने सहयोग किया।