संवाददाता: अमित दत्ता
उमरिया/मध्यप्रदेश
खुशियों की दास्तां पंकज कुमार मिश्रा को मिली मोटराईज्ड ट्राईसिकिल
उमरिया 3 दिसंबर दिव्यांग जनों को चलने फिरने में किसी भी तरह की असुविधा का सामना नही करना पड़े, इस उद्देश्य से दिव्यांग जनों को सामाजिक न्याय विभाग उमरिया द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसिकिल वितरित की जाती है ।
विश्व दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में पंकज कुमार मिश्रा निवासी गोवर्दे को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल , उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसिकिल वितरित की गई
पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि वे दुलहरा माध्यमिक स्कूल में अतिथि शिक्षक है। स्कूल तक पहुंचने के लिए काफी सारीअसुविधा का सामना करना पड़ता था । उन्होने बताया कि विगत माह मानपुर में आयोजित सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित शिविर में मेरे द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसिकिल के लिए आवेदन दिया गया था जिसके बाद दिव्यांग शिविर में हमारा परीक्षण हुआ और आज विश्व विकलांग दिवस पर हमें मोटराईज्ड ट्रायसिकिल दी गई है ।
उन्होने कहा कि मोटराईज्ड ट्रायसिकिल मिल जाने पर स्कूल जाने में होने वाली असुविधा से मुक्तिमिल जाएगी । सभी दिव्यांग जनों को सुरक्षा की दृष्टि से मोटराईज्ड ट्राईसिकिल के साथ हेलमेट भी प्रदान किया गया । जिसका उपयोग ट्रायसिकिल चलाते समय करेंगे।
इसके लिए हम सभी दिव्यांगजन प्रदेश के मुख्यमंत्री डां मोहन यादव तथा जिला प्रशासन उमरिया को धन्यवाद ज्ञापित करते है।