संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
भव्य पालिकी यात्रा के साथ मनाया गया जन्म कल्याणक महोत्सव
पार्श्वनाथ व चंद्रप्रभु भगवान के जन्म कल्याणक पर जैन मंदिर में अनेको कार्यक्रम
जसवंतनगर /इटावा
गुरुवार आज नगर के श्री पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर में पार्श्व नाथ व चंद्रप्रभुजी भगवान का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, प्रातः कालीन बेला में मूल नायक का अभिषेक हुआ तदुपरांत श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से पालकी यात्रा नगर भृमण हुई अपने द्वार आये भगवान की आरती भक्तो ने हर्ष पूर्वक की इस दौरान भारी संख्या में युवा पीत वस्त्र धारण कर पालकी को अपने कंधो में लेने को आतुर थे व महिलाये भगवान के जन्म के जयघोष करती दिखी तत्पश्चात मंदिर जी में श्री जी का अभिषेक व शांतिधारा सम्पन्न हुई
अष्टद्रव्य से संगीतमय पार्श्व नाथ व चंद्रप्रभु जी भगवान की पूजा की गयी संध्या के समय आरती भक्ति व पालना झूलना का कार्यक्रम हुआ दिव्य पालने मे भगवान पार्श्व नाथ के बाल रूप में पालना झूलाया गया साथ ही भगवान के जीवन पर आधारित प्रश्न मंच किया गया जिसमे प्रतिभागियो ने भाग लियाआज के कार्यक्रम में भगवान को पालकी मे प्रखर जैन, अभिषेक शांतिधारा में राजकमल चिराग जैन, अनुपम लक्ष्य जैन बकेबरिया, व प्रथम पालना झुलाने का सौभाग्य योगेश कुमार इंद्र प्रकाश ऋषभ जैन पियूष जैन परिवार प्रथम आरती जिनशासन महिला मंडल को मिला.
जैन समाज अध्यक्ष राजेश ने बताया कि आज ही के दिन पौष कृष्ण एकादशी को तेईसवे तीर्थंकर पार्श्व नाथ भगवान एवं चंद्र प्रभुजी भगवान का जन्म बनारस में हुआ था और आज के ही दिन दोनों हो भगवानो का तप कल्याणक महोत्सव है.

