लखनऊ
संभल हिंसा की जाँच करेगा न्यायिक आयोग
सरकार ने तीन सदस्यो की न्यायिक जाँच आयोग बनाई
रिटायर्ड हाईकोर्ट जज डी.के. अरोड़ा होंगे अध्यक्ष
रिटायर आईएएस अमित मोहन और रिटायर आईपीएस अरविन्द कुमार जैन कमेटी के सदस्य
आयोग जाँच करेगा की घटना सुनियोजित थी या अचानक हुई
हिंसा के पीछे लोगों की भूमिका का भी लगाएगी पता
पुलिस और प्रशासन की ओर से उठाये कदम की भी होगी जाँच
दो माह में घटना की वजह और इसकी पुनरावृत्ति न हो इसका देंगे सुझाव