Type Here to Get Search Results !
BREAKING

दुर्ग/छत्तीसगढ़: प्राचार्यदुर डॉ हेमंत बडवाइक के तत्वाधान मे नेशनल फार्मेसी सप्ताह का किया गया आयोजन।

संवाददाता: अशीष ताम्रकार

 


दुर्ग छत्तीसगढ़ 

प्राचार्यदुर डॉ हेमंत बडवाइक के तत्वाधान मे नेशनल फार्मेसी सप्ताह का किया गया। आयोजन 

   श्री शंकराचार्य इस्टिट्यूट आफ 

फार्मास्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च, भिलाई मे प्राचार्य डाॅ. हेमंत बडवाइक के तत्वाधान मे हर वर्ष की तरह इस साल भी नेशनल फार्मेसी सप्ताह का आयोजन किया गया। 

जैसा कि यहां के टीचर प्रोफेसर डॉ.अलोक सिंह ठाकुर ने बताया नेशनल फार्मेसी सप्ताह का यह 63 वाँ वर्षगांठ हैं इस वर्ष नेवशनल फर्मेसी का थिम-थिक् हेल्थ, थिंक फार्मेसी है और इस सप्ताह हर दिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजन किये गये हैं।


दिनाँक 21/11/2024 को कार्यक्रमों के क्रम रक्त दान शिविर का आयोजन इंडियन क्रॉस सोसाइटीज, एच डी एफ सी बैंक रायपुर के सह सहयोग एवं यहां के शिक्षक सह. प्रोफेसर नरेंद्र कुमार, सह. प्रोफेसर धनुष राम, सह. प्रोफेसर तुषार वर्मा के देख रेख मे किया गया।

जिसमें छात्रों और शिक्षक के साथ अन्य लोगो ने रक्त दान किया जिन्होने रक्त दान किया उनकी संख्या लगभग 85 रही। रक्त दान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रो. डॉ. ए. के.झा (कुलपति),

श्री पी. के.मिश्रा (कुलसचिव)

प्रो.डॉ. एस. सी. तिवारी (डायरेक्ट यूनिवर्सिटी डेवलोपमेंट) श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जुनवानी, भिलाई, के करकमलो से किया गया। 

जिसमें की हर सेमेस्टर के छात्र छात्राओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसी कार्यक्रम की कड़ी मे सह. प्रो. लोकेश कुमार, सह. प्रो. आशुतोष पाटकंर के सहयोग से विभिन्न स्थानों मे जाकर नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूक किया और स्कूली छात्रों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी। दिनभर चले इस कार्यक्रम में फार्मेसी से संबंधित अलग अलग मशीनों की कार्यप्रणाली प्रदर्शन कर अन्य विभाग के छात्रों को अवगत करवाया और फूड फेस्ट के माध्यम से छात्रों द्वारा बनाये गये विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया।और क्लास रूम डेकोरेशन प्रतियोगिता रखा गया। इन सभी कार्यक्रमों में कॉलेज के सभी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता दी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe