Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: वॉइस ऑफ़ कॉप्स ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर

वॉइस ऑफ़ कॉप्स ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

जैसा कि आप जानते है. पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा सड़क हादसे भारत में ही होते है. जिसमें किसी का बेटा,किसी का सुहाग उजड़ जाता है. वह घाव जिंदगी में कभी भर नहीं पता. ये हादसे क्यों होते है. क्या इन हादशों को रोका नहीं जा सकता है.बिल्कुल तो रोका नहीं जा सकता पर लोगों को जागरूक करके इन हादशों में कमी जरूर लाई जा सकती है.


इन्ही भावनाओं के साथ 

वॉइस ऑफ कॉप्स की इटावा से चेयरपर्सन अंजलि यादव, के नेतृत्ब में आज जसवंतनगर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. उनके साथ दिव्या यादव भरथना, खुशी यादव, शिवानी पाल आदि के साथ संयुक्त यातायात के प्रति लोगो को यातायात माह नवंबर का पूरा जोर लोगों को जागरूक करने पर रहा.इसके तहत पुलिसकर्मियों ने भी सड़कों पर खड़े होकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया चालकों को संकेतों व सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति प्रेरित किया.

लोगों को यातायात नियमों का परिपालन करने के लिए अपील भी की। क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेंद्र कुमार चौबे के अलाबा थाना प्रभारी राम सहाय सिंह, रमेश सिंह निरीक्षक अपराध, सिटी इंचार्ज राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक शिव शंकर का. शुभम पवार, मनीष कुमार,का सहयोग वॉइस ऑफ कॉप्स के साथ मिलकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना भी रहा 

इस अभियान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध होगा! 

#voiceofcops #वॉइस_ऑफ_कॉप्स_ऑर्गेनाईजेशन #वॉइसऑफ़कॉप्स #loyaltytothenationaward #anuragchaudharyvoc #यातायात_जागरूकता_अभियान #UPPolice #Etawahpolice #यातायात_माह_नवंबर VOICE of COPS” UP Police Etawah job

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe