Type Here to Get Search Results !
BREAKING

शेखपुरा: दूसरे दिन पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की उमड़ी भीड़।

 संवाददाता: रंजन कुमार 


दूसरे दिन पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की उमड़ी भीड़

दूसरे दिन हजरतपुर मड़रो से हप्पू यादव, चोरवर से अरुण कुमार,चोर दरगाह से कुमुद रंजन ,कसार से पंकज कुमार, सनैया से अंशु कुमार,सच्चिदानंद कुमार और हुसैनाबाद से सुनील कुमार ने नॉमिनेशन कराया

शेखपुरा जिला कृषि सहयोग समिति (पैक्स) के चुनाव को लेकर जिला में नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड कार्यालय में लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय अरियरी में उम्मीदवारों के समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा नामांकन को लेकर विभिन्न पंचायतों के लिए अलग अलग काउंटर बनाया गया है।साथ ही प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के लिहाज से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को तैनात किया गया है।पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के दूसरे दिन हजरतपुर मड़रो से हप्पू यादव, चोरवर से अरुण कुमार,चोर दरगाह से कुमुद रंजन ,कसार से पंकज कुमार, सनैया से अंशु कुमार,सच्चिदानंद कुमार और हुसैनाबाद से सुनील कुमार ने नामांकन कराया।नामांकन को लेकर बैंड बाजा और जमकर नारेबाजी हुए।सभी उम्मीदवारों ने जीत का दावा किया।जबकि जनता द्वारा जीत दिलाई जाने के बाद किसान हित में कार्य करना पहली प्राथमिकता बताया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe