Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मुंगेली/छत्तीसगढ़: सभी घरेलू पशुओं में शतप्रतिशत टैंगिंग कार्य सुनिश्चित करें - कलेक्टर।

 संवाददाता: त्रिलोक कोशले,8359900249

सभी घरेलू पशुओं में शतप्रतिशत टैंगिंग कार्य सुनिश्चित करें - कलेक्टर

 जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में पशु कल्याण एवं क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर राहुल देव ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन और समिति में प्राप्त राशि एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी ली। उन्होंने सभी घरेलू पशुओं में शतप्रतिशत टैंगिंग कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना में जनहानि और पशुहानि को कम करने के लिए रेडियम के माध्यम से सड़कों पर घुमन्तू एवं आवारा पशुओं की सुरक्षा हेतु उपाय किए जाने के संबंध में चर्चा की। 

मवेशी के कारण सड़क दुर्घटना में मालिक के विरूद्ध होगी कार्रवाई - एसपी

 पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा दुर्घटना वाला क्षेत्र सरगांव और जरहागांव है। आवारा एवं घूमंतू मवेशियों के कारण दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो संबंधित मवेशी मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने पशु स्वामी से अपने मवेशी का टैगिंग कराकर सुरिक्षत रखने की अपील की। जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने अभियान चलाकर कृत्रिम गर्भाधान के लिए लोगों को जागरूक करने और गौ सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। 


         बैठक में पशु चिकित्सालय एवं पशु औषधालय (कुल 42 संस्थाओं) हेतु 01 लाख 08 हजार रुपये की प्लास्टिक चेयर प्रदाय करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। साथ ही 05 संस्थाओं के आवश्यक मरम्मत हेतु 01 लाख रुपए का प्रस्ताव पारित किया गया। पंजीयन शुल्क अगली बैठक तक यथावत रखने का निर्णय लिया गया। प्रथम चरण में सरगांव एवं बरेला से करही सड़क मार्ग पर रेडियम के माध्यम से घुमन्तू एवं आवारा पशुओं की सुरक्षा हेतु उपाय किया जाना प्रस्तावित किया गया

           बैठक में आवारा कुत्तों की जन्मदर नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका मुंगेली एवं पशुधन विकास विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अन्य जिलों का भ्रमण कर बधियाकरण की विस्तृत कार्ययोजना बना कर बधियाकरण जल्द से जल्द करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री प्रवीण कुमार शुक्ला, समिति के सदस्य राम शरण यादव, प्रतिनिधि मोनू उपाध्याय, डॉ. नूतन पंचखांडे, डा. डी. के सारस्वत, डा. शत्रुहन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में उपसंचालक एवं पशु कल्याण समिति के सचिव डॉ आर. एम. त्रिपाठी के द्वारा सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe