Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कासगंज: गंजडुंडवारा के कादरगंज रोड पर 7 महीने से बंद मकान में लगी आग लाखों रुपए का सामान हुआ जलकर हुआ राख।

संवाददाता: जितेंद्र सिंह  

 

कासगंज

गंजडुंडवारा के कादरगंज रोड पर 7 महीने से बंद मकान में लगी आग लाखों रुपए का सामान हुआ जलकर हुआ राख       

 पीड़ित महिला ने लगाया आरोप की रंजिश के चलते हुए मेरे बंद मकान पर आग लगाकर बनाया निशाना जिसमें मेरा 15 से 20 लाख रुपए का सामान हुआ जलकर हुआ राख 

 दरसल खबर उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के नगर गंजडुंडवारा के मोहल्ला कादरगंज रोड से है 

आपको बता दें कि गंजडुंडवारा के मोहल्ला कादरगंज रोड पर दीपावली वाले दिन देर रात्रि को एक 7 महीने से बंद मकान में अज्ञात करण से लगी भीषण आग लाखों रुपए का हुआ सामान जलकर राख आग 

 7 महीने से बंद मकान के आसपास के पड़ोसियों ने बताएं कि आज दीपावली के वाले देर रात्रि को 12:30 बजे एक बंद मकान में आग लग गई है वही सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू  

 आपको बता दे की सात महा पूर्व में 

 बंद मकान के पूरा सदस्य मर्डर केस में जेल में बंद है वही दो लोगों की मर्डर केस में बेल मिलने के बाद अपने मायके में रह रही थी

 सूचना मिलने पहुंची अपने घर ज्ञान देवी पत्नी रत्नेश गंजडुंडवारा कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि आज से सात महा पूर्व हमारा झगड़ा हमारे घर के पड़ोसी आमोद पुत्र मदन गोपाल से हो गया था झगड़े में मदन गोपाल का एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जो उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी

 इसी मर्डर केस में हमारे परिवार के सभी सदस्य जेल में है 

 और ज्ञान देवी ने बताया कि मैं भी बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आई हू और आए दिन आमोद पुत्र मदन गोपाल आज दिन मुझे जान से मारने की धमकी देता है 

 और हमारे घर के पड़ोसी आमोद पुत्र मदन गोपाल विवेक पुत्र कृष्ण गोपाल, मदन गोपाल पुत्र सियाराम, शीला पत्नी मदन गोपाल, यीशु अवनीश, पुत्रगढ़ करतार सिंह, करतार सिंह पुत्र सियाराम इनसे हमारा झगड़ा हो गया था झगड़े में मदन गोपाल की एक बेटे की मौत हो गई थी झगड़े में पुलिस द्वारा, रत्नेश,आशीष, अतुल अंकुश बृजेश का चालान कर दिया था मैं जब इस केस की फिर भी करने के लिए न्यायालय जाती थी तो यह सब लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते थे इसी कारण मैं डर से प्रार्थीय एवं अन्य परिजन अपने घर में ताला मार कर इधर-उधर रहने को मजबूर है।

 दीपावली वाले दिन देर रात्रि को इन्हीं सभी लोगों रंजिश के चलते हुए मेरे मकान में आग लगा दी 

 वहीं पीड़ित महिला ज्ञान देवी ने गंजडुंडवारा कोतवाली में तहरीर देते हुए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है 


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe