Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मंगरूलपीर: डॉ.सिद्दार्थ देवले ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अपने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल।

संवाददाता: अशोक राऊत,मंगरुळपीर,वाशिम 9175141251



डॉ.सिद्दार्थ देवले ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अपने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

मंगरूलपीर :दि. 12अक्टूबर 

समाजसेवा के लिए सदैव आगे रहने वाले डॉ.सिद्दार्थ देवले ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है. शनिवार देर शाम ग्राम मोहगवान फाटा ,शेलुबाजार रोड ,मंगरूलपीर पर यानी मंगरूलपीर से अकोला जाने वाली सड़क मुख्यमर्ग पर ग्राम मोहग्व्हान के पास दिन शनिवार की शाम लगभग शाम 6 बजे एक युवक सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया.उसी रास्ते से वाशिम जिले के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ अपनी गाड़ी से शेलु बाज़ार जा रही थे ग्राम मोहग्व्हान के पास सड़क किनारे पड़े घायल युवक को देख मदद की लिए वहां डॉ.देवले रुक गए. जहाँ घायल युवक को अस्पताल ले जाने के किये 108 से सम्पर्क किया गया लेकिन 108 गाड़ी से सम्पर्क नहीं हुआ.

ऐसे में जाने से बेहतर घायल युवक की मदद करने को प्राथमिकता देते हुए अपनी गाड़ी रुकवाई. तबतक घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल कर दिया था. इसी दौरान डॉक्टर देवले की ओर से भी तुरंत ही एंबुलेंस की लोकेशन पता की. शायद एंबुलेंस के घटना स्थल पर पहुंचने में खुछ और समय लग रहा होगा. ऐसे में देवले ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाना ही मुनासिब समझा , ताकि उसे समय रहते इलाज मिल सके. 
 जिसके बाद डॉ.देवले ने घटना स्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों के मदद से मानवता का परिचय देते अपने ड्राइवर के साथ एक्सीडेंट वाले युवक को अपने गाड़ी मे बिठाकर इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल मंगरूलपीर लाया गया. जहाँ डाक्टरो द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है

डॉक्टर देवले ने बताया कि मैं समाज को यही कहूंगा कि ऐसी स्थिति में किसी की भी मदद करनी चाहिए. इस प्रकार का हादसा किसी के साथ भी हो सकता है. बहरहाल डॉक्टर देवले के इस कार्य की जिले भर में प्रशंसा की जा रही है.


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe