Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कासगंज: संपूर्णता अभियान के समापन समारोह का हुआ आयोजन।

 संवाददाता: जितेंद्र सिंह


संपूर्णता अभियान के समापन समारोह का हुआ आयोजन

नीति आयोग भारत सरकार के आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान के समापन समारोह का आयोजन विकासखंड अमांपुर (कासगंज) के सभागार में दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से किया गया I

इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, प्रभारी खंड विकास अधिकारी श्री यतेंद्र कुमार सिंह, बाल विकास अधिकारी, एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा शुभारंभ किया गया I
इस कार्यक्रम में माननीय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, प्रभारी खंड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी(ISB), बाल विकास अधिकारी, एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, आंगनवाड़ी, आशा, कंप्यूटर ऑपरेटर, और मुख्यमंत्री फेलो प्रताप सिंह उपस्थित थे I 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 इंडिकेटरों को तीन माह में जुलाई, अगस्त, और सितंबर, 2024 तक 100% परसेंट लक्ष्य प्राप्त करना करना था I

इस कार्यक्रम में नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक में निर्धारित 6 इंडिकेटर पर कार्य किया गया है I जिससे स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, कृषि, और सामाजिक विकास विभाग सहित कुल चार विभाग आपस में मिलकर एक साथ काम किया गया है I सभी विभाग समन्वय स्थापित कर 4 जुलाई से 30 सितंबर तक निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करने का प्रयास किया गया है I

इस कार्यक्रम के दौरान भिन्न भिन्न योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाए गये थे जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा साबुन बनाना, धूपबत्ती, अगरबत्ती, मोमबत्ती आदि कार्य एवं समूह की महिलाओं द्वारा भी स्टाल लगाई गई और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम का कार्यक्रम भी किया गया l

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe