Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर: रामलीला मैदान सज धज कर हुआ तैयार।

संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर

 
रामलीला मैदान सज धज कर हुआ तैयार.

निकली प्रथम पूज्य भगवान गणेश की शोभायात्रा

राम लीला मैदान में 1अक्टूबर से शुरू हो रही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मैदानी रामलीला के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है.

रामलीला मैदान में प्रवेश करने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने 4 अत्यंत खूबसूरत प्रवेश द्वार बनाये है.जिसमें हनुमान प्रवेश द्वार से वी आई पी लोग प्रवेश करेंगे.देश विदेश के रामलीला प्रेमियों के लिए यहाँ की मैदानी युद्ध कला प्रदर्शन हमेशा से आकर्षण का केंद्र रही है.

रामलीला मैदान में प्रवेश करने के लिए टेरा कोटा से डिजायनिंग किये गये प्रवेश द्वार अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र बने हुये है.

वंगाल के कारीगरो द्वारा कड़ी मेहनत और भारी लागत से इन चारों द्वारों का निर्माण किया गया है.जिसमें राम और लक्ष्मण द्वार से पुरुषों को एवं सीता द्वार से महिलाओं को प्रवेश करने की अनुमति दी गईं है.सीता द्वार से पुरुषों के प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके लिए पुलिस व्यवस्था करेगी.

राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक टेराकोटा से बनाये गये चित्र इस रामलीला मैदान में चार चाँदलगाये हुये है.

जानकार लोगों का कहना है जसवंतनगर से खूबसूरत मैदान देश दुनियां में और कहीं नहीं है इसके अलावा आकर्षण अयोध्या, पंचबटी, राबण दरवार आदि देखकर मन प्रफुल्लित हुये बिना नहीं रहता.

अब तैयारियां भी समाप्ति की तरफ है. पुरा मैदान और पूरी रामलीला कमेटी इस पावन लीला को सम्पन्न कराने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe