Type Here to Get Search Results !
BREAKING

डबरा: कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 संवाददाता: रमेश गौड़


डबरा में बीते दिनों कांग्रेस नेता राजेन्द्र राणा के बेटे धर्मवीर की मौत के मामले में कई पहलू पुलिस जांच में निकलकर अब तक सामने आए थे जिसमें मृतक के प्रेमविवाह को भी उसकी मौत का कारण बताया जा रहा था


जिसको लेकर पुलिस पॉलिटिकल एंकल और विवाद जैसे कई पहलुओं की जांच कर रही थी। बता दे कि धर्मवीर का शव पुलिस को रामगढ़ के पास एक नाले में पड़ा मिला था तभी पुलिस को छानबीन में एक सीसीटीवी का वीडियों मिला जिसमें दो लोग मृतक को ठेले पर ले जाते दिखे।

जिससे मामले में यह साफ हो गया था कि मृतक धर्मवीर की हत्या हुई है। जिस पर से पुलिस ने मंगलवार को पर्दा उठा दिया, जांच में दो आरोपी छोटू और महेन्द्र कुशवाह निकलकर सामने आए है

आरोपियों का मृतक के साथ पैसे के लेनदेन का विवाद था जिसको लेकर आरोपियों ने मिलकर मृतक को शराब पिलाकर छत से नीचे फैंककर घटना का अंजाम दिया। आखिर सिटी पुलिस 39 दिनों में इस गुत्थी को सुलझा पाई है पुलिस दोनों आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर नागपुर से मंगलवार को गिरफ्तार करके लायी और बताया जा रहा है कि आरोपियों पर पहले भी कई अपराध दर्ज हैं।

 बाइट-- यशवंत गोयल थाना प्रभारी डबरा सिटी

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe