Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद: मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न, लगा जाम पानी में स्कूटी बहकर नाले में गई पेड़ गिरे।

 संवाददाता: रेहान खान ,9452755077


फर्रुखाबाद। शनिवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया। नाले-नालियां चोक होने से सड़कों पर दो-दो फीट पानी की धार बहने लगी। पानी में घुसी कारें, बाइकें बंद हो गईं। शहर के अलावा फतेहगढ़ के भी कई घरों में जलभराव हो गया। पुलपुख्ता में पानी के प्रेशर से हुए गहरे गड्ढे के पास मकान के अंदर पानी घुस गया। इससे परिजनों ने मंदिर में शरण ली है।
दोपहर बाद मूसलाधार बारिश शहरियों के लिए आफत बन गई। तलैया फजल इमाम, मदारबाड़ी में ढाई-ढाई फीट पानी भर गया। लाल सराय, लिंजीगंज, खटकपुरा इज्जतखां, ढुइयां, भीकमपुरा, बीबीगंज समेत तमाम मोहल्लों की गलियों में दो घंटे तक पानी भरा रहा। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्यमार्ग पर भोलेपुर, नेकपुर, कर्नलगंज चौकी, चौराहा पर भी पानी भरा रहा। पानी भरने से कई कारें, बाइकें बंद होने से जाम लग गया। फतेहगढ़ के भूसामंडी और हाथीखाना का मुख्य नाला चोक होने से घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हो गए।

बीबीगंज गल्ला मंडी में पानी इतना भरा हुआ था पानी की तेज रफ्तार से गिरीश चंद्र गुप्ता की स्कूटी नाले में बैठकर चली गई लोगों का रोड पर निकलना बैठना हो रहा था जिस प्रकार से स्कूटी पानी में बैठकर गई उसे देखते हुए देखते हुए वहां पर छोटे-छोटे बच्चे भी उसे पानी से निकल रहे थे नगर पालिका को इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि मैं रोड के जो नाले खुले हुए हैं वहां पर उसके किनारे बाउंड्री कराया जाए ताकि लोग उसको देख सकते हैं

कि यहां पर नाल है मऊदरवाजा गल्ला मंडी में में रोड के नाला खुले हुए हैं वहां पर आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है कभी जानवर गिरता है तो कभी इंसान कोई बड़ा हादसा हो सकता है दोपहर में हुई बारिश से नाले का तेज बहाव से आया पानी घर में घुस गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe