Type Here to Get Search Results !
BREAKING

आगरा: आगरा में थाना प्रभारी रंगे हाथ पकड़ी गई।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 

ब्रेकिंग न्यूज़: आगरा में थाना प्रभारी रंगे हाथ पकड़ी गई।

आगरा में रकाबगंज थाना की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रेमी भी एक इंस्पेक्टर है। परिजनों ने दोनों को पकड़ा और जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

यूपी के एक महिला 1 पुरुष इंस्पेक्टरों की प्यार की कहानी" निलंबित किये गए..

आगरा मे जोरदार पिटे पुरुष इंस्पेक्टर और महिला इंस्पेक्टर , महिला और पुरुष इंस्पेक्टर दोनों ही शादीशुदा है 

नोएडा मे तैनात रहे दोनों इंस्पेक्टर को हुआ था एक दूसरे से प्यार ,निरीक्षक शैली राणा और पवन की प्यार की कहानी नोएडा मे हुई थी शुरू ,पवन कुमार मुजफ्फरनगर तो वहीँ शैली राणा आगरा मे हे तैनात ,दोनों निरीक्षक सरकारी आवास मे कर रहे थे मिलान ,मिलान के दौरान पुरुष इंस्पेक्टर के परिजनों ने मारा छापा ,छापे के बाद दोनों इंस्पेक्टरों की जमकर हुई कुटाई ,पूरी घटना के बाद पूरे उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग मे हे बड़ी चर्चा ,नोएडा मे भी आपस मे पुलिस कर्मी कर रहे काना फूसी... 

फिलहाल इंस्पैक्टर रकाबगंज शैली राणा को CP ने किया सस्पेंड, इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ कमरे में थी शैली राणा,इंस्पेक्टर की पत्नी ने मौके पर पहुंचकर था रंगे हाथों पकड़ा, DCP सिटी,ACP सदर मौके पर,रकनगंज थाने का मामला


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe