Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बिहार:बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां एक साथ तीन ट्रांसजेंडर दरोगा बन गए।

 


*बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां एक साथ तीन ट्रांसजेंडर दरोगा बन गए* 

 *देश के इतिहास में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर दारोगा बनने जा रहा है और इसकी शुरुआत बिहार से हुई है। तीन ट्रांसजेंडरों में 2 ट्रांस मैन है जबकि मधु एकलौती ट्रांसवुमन है। दारोगा भर्ती परीक्षा में सफल होकर मधु ने इतिहास रचा है।* 

पटना. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने मंगलवार को 1275 दरोगा पद पर बहाली का परिणाम घोषित कर दिया. वहीं दरोगा बहाली रिजल्ट के साथ ही भारत में एक नया इतिहास भी बन गया है. दरअसल दरोगा भर्ती परीक्षा में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर को एक साथ दरोगा बनने का मौका मिला. भारत में किसी भी राज्य में कोई ट्रांसजेंडर दरोगा नहीं है. बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां एक साथ तीन ट्रांसजेंडर दरोगा बन गए.

मधु ने बताया कि मेरी वजह से परिवार वालों को तमाम तरह की ऊलाहना भरी बातें सुनने को मिलती थी तो मन विचलित हो जाता था. जब अंत में कोई चारा नहीं बचा तब घर छोड़कर भाग निकली. मधु ने मैट्रिक इंटर और पॉलिटिकल साइंस के साथ बीए ऑनर्स की पढ़ाई की है. ट्रांसजेंडरों के प्रति समाज में गलत रवैया को देख मधु के मन में कुछ करने की प्रेरणा मिली और इसी प्रेरणा के साथ वह 2022 में पटना चली आई. पटना आने के बाद उनका संघर्ष जारी रहा कई कोचिंग संस्थानों में मधु गई. लेकिन, सभी ने भी नामांकन करने से इनकार कर दिया.


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe