Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

दुमका/झारखंड: उपायुक्त की अध्यक्षता में बासुकीनाथ स्थित सभागार में श्रावणी मेला 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक ।

 संवाददाता: अर्जून मुर्मू संथाल परगना प्रभारी झारखंड


उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बासुकीनाथ स्थित सभागार में पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी लेकर श्रावणी मेले प्रारंभ से पहले कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।


उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।उन्होंने श्रावणी मेला को लेकर मंदिर परिसर के आसपास की साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, क्षेत्र में निरंतर विद्युत आपूर्ति, दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा कर्मी एवं वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग की व्यवस्था, पारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन की तैनाती समेत अन्य व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

उपायुक्त ने बताया कि श्रावणी मेले में बासुकीनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसे लेकर तैयारी जोरो से चल रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे मेला अवधि में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। 

बैठक के उपरांत उपायुक्त ने पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्कार मंडप, क्यू कॉम्प्लेक्स, राउटलाइन में कावरियों के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, टेंट, पंडाल इत्यादि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को गुणवता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। कहा कि शिवगंगा में शिफ्ट वार एनडीआरएफ टीम की तैनाती कर लें। लाइट की पर्याप्त मात्रा में रोशनी, पेजायल की सुविधा उपलब्ध रहे। वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण देते हुए जगह जगह पर प्रतिनियुक्त करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe