Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर:छ: लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज।

 संबाददाता:एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर, 7409103606


छ: लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

*सात उपभोक्ताओं के लोड बढवाये गए

जसवंतनगर।नगर में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ और ओवरलोडिंग की वजह से होने वाले ब्रेकडाउन को रोकने के लिए विभाग द्वारा रविवार को शाम से देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया गया।


         अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग एमके गौड के नेतृत्व व अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार के निर्देशन में अवर अभियंता कौशल कुमार पांडे ने बसस्टैंड चौराहा,कृष्ण बाजार,सदर बाजार,पालिका बाजार लोहा मंडी,जैन मोहल्ला होते हुए सराय खान,कटरा पुख्ता,कटरा खूबचंद में बिजली चोरी और ओवरलोड पकड़ने के लिए अभियान चलाया।


यहां विभाग की टीम के पहुंचते ही बिजली चोरों में खलबली मच गई।बसस्टैंड चौराहे से शुरू हुई चेकिंग जब बाजार में पहुंची तो दुकानदारों को भनक लगते ही अक्सर दुकानदार शटर बंद कर नौ दो ग्यारह हो लिए।चेकिंग के दौरान छ: लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मामला दर्ज हुआ जबकि सात उपभोक्ताओं के यहां लोड बढवाया गया। 

     चेकिंग के दौरान अधीक्षण अभियंता एमके गौड ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को निर्वाध बिजली देने के लिए बिजली चोरों और ओवरलोडिंग के खिलाफ यह अभियान निरंतर चलेगा। शाम के समय ट्रांसफार्मरो पर बिजली उपभोक्तानुसार तय लोड के सापेक्ष अधिक लोड होने की वजह से तार गर्म हो जाते हैं और ब्रेकडाउन होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझ लोड को बढवाएं और समय से बिल जमा करें जिससे निर्वाध बिजली आपूर्ति हो सके साथ ही बिजली चोरी करने वालों को चेताया कि कनेक्शन लेना ही पड़ेगा अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। चेकिंग अभियान में विभाग के राकेश कुमार,आशुतोष,पंकज,अभिषेक लाइनमैन प्रमोद प्रथम द्वितीय बॉबी जितेंद्र कुमार लाल कुमार आदि साथ रहे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe