Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर:किशनपुर थाने में पांच लोगों को दी गई थर्ड डिग्री पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

संवाददाता: सुनील गुप्ता


पुलिस की दिखाई दे रही है बाबर्ता

*किशनपुर थाने में पांच लोगों को दी गई थर्ड डिग्री पीड़ितों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाने में थर्ड डिग्री दिए जाने का एक मामला सामने आया है जहां 5 पीड़ितो ने किशनपुर पुलिस की बर्बरता की शिकायत एसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।


पीड़ित मुकेश की माने तो उसकी पत्नी 8 मई को बच्चे को लेकर अपने प्रेमी के संग घर छोड़कर चली गई थी। जब इस बारे में मुकेश को पता चला तो वह गोवा से गांव आकर थाने में शिकायती पत्र दिया। किशनपुर पुलिस ने 20 मई को थाने में उसकी पत्नी को थाने में बच्चे को देने के लिए बुलाई जहां पति और पत्नी के बीच थाने के बाहर विवाद हुआ ।

विवाद के बाद किशनपुर पुलिस ने पांचों को थाने में बुलाकर जमकर पिटाई किया। आज एसपी की चौखट में पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र देते हुए किशनपुर पुलिस की थर्ड डिग्री के जख्मो को दिखाकर बताया कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उन्हें छोड़ने के नाम पर 10- 10 हजार रुपये लिए गए। हालांकि इस मामले में एसपी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस मामले में DSP खागा को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। वही किशनपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया की थाने के बाहर पति ने पत्नी साथ मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल होने में बाद महिला के पति सहित पांच लोगो के खिलाफ 151 की कार्यवाही की गई है। उनका मेडिकल करवाया गया तब कोई चोट नही थी वह अब जो आरोप लगा रहा है पूरा गलत एवम बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। पैसे वसूली का आरोप पूरा निराधार है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe