Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर:फतेहपुर में बोले पीएम कहा कांग्रेस-सपा चारों खाना चित्त, इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन 50 सीट रखा

 संवाददाता: सुनील गुप्ता


यूपी के फतेहपुर जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी के गैर परिवारवादी उन्हें देश का परिक्रम अच्छा नही लगता।सपा के शहजादे मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव आतंकवाद को बढ़वा दे रहे हैं ।मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से जाते थे और सरकार आतंकवाद के आरोपियों से मुकदमे वापस लेती थी आज ये लोग समाज को बांटने के लिए फिर से जहर घोल रहे हैं।



उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस को लगता है कि हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे इसलिए इनके हौसले बढ़ गए हैं कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं सपा के बड़े नेता कहते हैं राम मंदिर तो बेकार है इनका गठबंधन देखिए उनके गठबंधन के लोग कहते हैं सनातन धर्म का विनाश कर देंगे आप मुझे बताइए यह लोग आपके एक भी वोट के हकदार है क्या इनको एक वोट भी देना चाहिए क्या उनकी जमानत जाप्त होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए साथियों सपा सरकार में यूपी अपराध में टॉप पर होता था लेकिन विकास में यूपी की गिनती पिछले प्रदेश के तौर पर होती थी।


 उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार विकास में टॉपर बना दिया है उत्तर प्रदेश को आज यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले राज्यों में टॉप पर है आज सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में यूपी टॉप पर है।


 गरीबों के लिए पीएम आवास योजना शुरू की योजना शुरू होने के बाद देश के तमाम राज्यों में गरीबों के लिए पक्के घर बनाना शुरू हुआ हमारी सरकार यहां सपा के शहजादे से लिस्ट मांगती रह गई कि यूपी में कितने गरीबों के घर बने हैं वह जरा लिस्ट भेजो लेकिन महलों में रहने वाले इन लोगों ने इन गरीबों के नाम की लिस्ट नहीं भेजी अगर वह लिस्ट भेज देते तो गरीबों को पक्के घर मिलते 2 साल में केंद्र सरकार ने अनेकों बार यह सपा सरकार को पत्र लिखा अखिलेश जी को समझाया कभी जरा कुछ करो लेकिन टालते रहे।


 उन्होंने कहा कि यूपी के लोग इस बार इंडिया गठबंधन को उखाड़ कर फेंक देंगे और हुआ भी यही अब 2017 के बाद से यूपी में जब से भाजपा सरकार आई है पीएम आवास योजना के घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं अब तक भाजपा सरकार शहरों में 15 लाख और गांव में 35 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दे चुकी है और जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं उन्हें भी मैं गारंटी दे रहा हूं हर गरीब को पक्का घर जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि विकास कैसे होता है यह फतेहपुर बांदा और कौशांबी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं पहले इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में इस क्षेत्र को पिछड़ा कहा जाता था।पहले पाइप से गैस गिने चुने शहरों में पहुंचती थी लेकिन अब वही सर्विस फतेहपुर में शुरू हो चुकी है बाकी जिलों में फीस का विस्तार किया जा रहा है या सीमेंट फैक्ट्री का काम भी शुरू हो गया है इसे यहां के युवाओं को बड़ी संख्या बेरोजगार मिलेंगे हमारी सरकार ने एमएसएमई के लिए भी आसान लोन और क्रेडिट जैसी योजनाएं बनाई इसका लाभ फतेहपुर के लोगों को हुआ है आप मुझे बताइए कांग्रेस के 60 साल में अपने बदलाव कभी देखा था क्या सपा के माफियाओं से आप इस विकास की उम्मीद भी कभी कर सकते थे क्या आपका एक वोट देश का भविष्य तय करेगा यूपी के विकास के लिए मोदी की हर गारंटी पूरी हो इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाई विनोद सोनकर कौशाम्बी फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति और बांदा से आरसी पटेल को विजई बनाकर भेजे।इस मौके पर यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या,कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe