Type Here to Get Search Results !
BREAKING

रायपुर:देश की अर्थव्यवस्था कैसे पहुंचाएं 5 ट्रिलियन?, दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी।

 



रायपुर। CG  : मैट्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंध विभाग द्वारा दो दिवसीय (14 और 15 मई) अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन नए कन्वेंशन हॉल, सर्किट हाउस में किया जा रहा है। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारत को कैसे 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्थ बनाया जाये।

आपको बता दें कि इस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के यशस्वी उप.मुख्यमंत्री अरूण साव, पद्म श्री फूल बासन बाई उपस्थित रहे। प्रथम दिवस तकनिकी सत्र में विभिन्न शोधार्थियों ने शोध पत्र पढ़े। तकनिकी सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. श्रीनिवास तथा डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव रहे।

: विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति डॉ. के पी यादव, महानदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव गोकुलानंद पण्डा, वाणिज्य एवं प्रबंध के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेष गुप्ता व विश्वविद्याल सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और समस्त शिक्षकग उपस्तिथ रहे।

प्रथम दिवस में भारत को कैसे विश्वपटल पर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवथा बनाया जाये, इस पर चर्चा की गई। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. उमेष गुप्ता ने दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केपी यादव ने भी अपना अभिभाषण दिया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया ने विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

: तथा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उप.मुख्यमंत्री अरूण साव का उद्बोधन रहा। इतना ही नहीं मुख्य वक्ता फूल बासन यादव का चर्चा मुख्य केन्द्र बिन्दु था। सभी ने विभाग को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।

धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव गोकुलानंद पण्डा ने दिया।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe