Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर:नाबालिक बालक का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले 01 वाँछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 संवाददाता: एम.एस वर्मा (इटावा ब्यूरो चीफ सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)

   मनोज कुमार जसवंतनगर (7409103606)


थाना जसवन्तनगर पुलिस ने बालक का अपहरण व हत्या करने वाले आरोपी को धर दबोचा।

दिनांक 15.04.2024 को वादी मुलायम सिंह पुत्र मुन्शीलाल निवासी ग्राम सिरसा की मडैया थाना जसवन्तनगर पर अपने 08 वर्षीय नाबालिक पुत्र ओमजी उर्फ लकडो के गुम हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीरी सूचना दी गयी थी सूचना पर तत्काल थाना जसवन्तनगर पुलिस ने प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभियुक्त लवकुश पुत्र हजूरी सिंह को गिरफ्तार किया गया


अभियुक्त की निशादेही के आधार पर आलाकत्ल 01 छुरा को सिरसा की मढ़ैया के पास से बरामद किया गया था तथा अभियुक्त लवकुश से पूछताछ के आधार पर गंगासिंह पुत्र छेलबिहारी का नाम प्रकाश में आया था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस आज क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग करते समय अभियुक्त गंगासिंह पुत्र छेलबिहारी को ग्राम श्यामनगर के सामने रोड के किनारे से गिरफ्तार कर. मु0अ0सं0 62/2024 धारा 363/302/201 भादवि पंजीकृत कर जेल भेझा।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe