Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/जसवंतनगर:प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्मोत्सव पर पालकी यात्रा

 संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)

                  मनोज कुमार(7409103606)


सृष्टि निर्माता ऋषभदेव भगवान के जन्मोत्सव की नगर में धूम

जसवंतनगर/इटावा

 प्रथम तीर्थंकर इच्वाकु वंश के संस्थापक ,आदिब्रह्मा श्री आदिनाथ स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव आज नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिरएवं लुधपुरा स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया


सर्वप्रथम सुबह श्री आदिनाथ भगवान की पालकी यात्रा निकाली गयी जैन ध्वजों को हाथ लिए पालकी यात्रा में मनोहारी आदिनाथ भगवान की दिव्य प्रतिमा को पालकी में बिठाकर नगर भ्रमण हुआ।

इस दौरान सैकड़ो की तादाद में जैनधर्मं अनुयायी ने पीत वस्त्र धारण कर बारी-बारी से पालकी को अपने कंधों पर ढोल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे एवं महिलाएं पीली साड़ी में भगवान के जन्मोत्सव के भजनों का गायन करती दिखी,और बच्चे भगवान के जयकारे लगा रहे थे

जैन मंदिर से निकली यात्रा नगर भृमण करती हुई वापस जैन मंदिर पर सम्पन्न हई,पालकी में स्थापित आदिनाथ भगवान एव पंच कल्याणक में प्रतिष्टित हुए नवीन पाषाण के आदिनाथ भगवान का अभिषेक करने का सौभगय सुरेन्द्र कुमार अभिषेक जैन प्राशुक जैन बकेबरिया परिवार को मिला।

शांति धारा नलिन कुमार सार्थक जैन को क्रमशः चार इंद्र नलिन जैन,पंकज जैन,आराध्य जैन,राकेश जैन रहे


दोपहर के समय मे मंदिर प्रांगण में जन्ममोत्सव के मंगल भजन में भगवान के गुणों का गायन किया गया

संध्या के समय पालना झूला कार्यक्रम में प्रथम भगवान को पालना झुलाने का अवसर पाने वाले आशीष जैन अक्षांश जैन के निज निवास पर समाज के लोग पहुँचे ओर ढोल के साथ नृत्य करते मंदिर आये नृत्य करते हुए पालना झूलन आरती भक्ति भजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम पूर्ण सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम सम्पन्न कराने में महिला मुमुक्षु मंडल का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान श्री दिगम्बर जैन आरती मंडल,मुनि सेवा समिति, जिन शासन महिला मंडल एव सकल दिगम्बर जैन समाज के लोग मौजूद रहे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe