Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कैमूर:ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की हुई मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

संवाददाता:प्रिंस सिंह

 

खबर बिहार के कैमूर ज़िले से आ रही है जहाँ ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड भभुआ के सोनहन थाना अंर्तगत जगदीशपुर हरला मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ग्राम महुआरी के अनिल नोनिया पिता बगेदन नोनिया की मृत्यु हो गई मृतक के परिवार की माने तो बड़ी बात सामने निकलकर ये आयी कि चार लोग ट्रैक्टर पर सवार थे।

जो भभुआ से कुटी बेचकर आ रहे थे लेकिन ट्रैक्टर पलटने के बाद बचे तीन लोग भाग निकले और किसी से कुछ बताया भी नहीं किसी तरह गांव में ट्रैक्टर पलटने की बात सामने आई तो लोग मौके पर पहुंचे जहां ट्रैक्टर में केवल एक व्यक्ति दबा हुआ पाया गया

जिसको बाहर निकाला गया वही थाना अध्यक्ष सोनहन राहुल कुमार दिनकर ने बताया कि रात्री करीब दो बजे फोन के माध्यम से हमें घटना की सूचना मिली उसके बाद तत्काल घटना अस्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया थाना अध्यक्ष ने ये भी कहा कि इस घटना की जांच भी की जाएगी

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe