Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/सैफई :सोशल मीडिया पर तमंचा फहराना पड़ा महंगा।

संवाददाता: एम.एस वर्मा (6397329270)

                मनोज कुमार (7509103606)


आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत सोशल मीडिया सैल इटावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही थी, इसी दौरान 01 युवक का अवैध तमंचे के साथ वायरल फोटो प्राप्त हुआ । जिसके संबंध में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जानकारी प्राप्त कर थाना सैफई को अवगत कराया गया ।


जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सैफई पर मु0अ0सं0 53/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, इसी क्रम में थाना सैफई पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अमरसीपुर बम्बा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को पैरामेडिकल तिराहे के पास से समय 12.45 बजे अवैध तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. मंजीत कुमार पुत्र विपिन कुमार निवासी नगला नरिया थाना जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोगः-*

1. मु0अ0सं0 53/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।

*बरामदगीः-*

1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर

2. 01 जिंदा कारतूस 315 बोर

*पुलिस टीम- प्रथम टीम-* उ0नि0 यशोदा रानी प्रभारी मीडिया सैल इटावा, का0 अभय शुक्ला, का0 राहुल प्रजापति, का0 अमन चौधरी, का0 शैलेन्द्र यादव, का0 नीरज पाल, का0 विशाल चौधरी ।

*द्वितीय टीम-* निरी0 श्री बलराम मिश्रा प्रभारी थाना सैफई, उ0नि0 नितिन कुमार, का0 परविन्द कुमार, का0 अभेन्द्र कुमार, का0 विजय कुशवाहा ।

 बाईट एसएसपी इटावा 

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe