Type Here to Get Search Results !
BREAKING

इटावा/बसरेहर:नाबालिग गायब पुत्री को ढूढ़ने में बसरेहर पुलिस नहीं कर रही सहयोग.

 संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)

                 मनोज कुमार (7409103606)


थाना बसरेहर की अहलादपुर निवासिनी विधवा रेखा देवी कश्यप पत्नी स्व आसित कश्यप ने थाना बसरेहर में दिनांक 30:1:2024 को अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया था. कि हमारी नाबालिग पुत्री शिरधा कश्यप उम्र लगभग 17 वर्ष 6माह आज सुबह लगभग 10 बजे कॉपी लेने की वात बताकर घर से गईं थी. ज़ब काफी देर तक उसकी पुत्री वापस नहीं आयी तो उसने खोजवीन शुरू की. तो हमको पता चला कि हमारी पुत्री को सावित्री पत्नी नीरज व स्वाती पुत्री नीरज व अवनीश पुत्र नीरज इन सभी लोगों ने मिलकर हमारी पुत्री को बहला फुसलाकर मनीष कुमार पुत्र नीरज के साथ कहीं भेज दिया है


 वैसे ही हमने इन लोगों से कहा कि आप लोगों ने हमारी पुत्री को कहाँ भेज दिया है तो इन्होने कहा कि आपकी पुत्री आ रही है परेशान मत हो. जो आज तक बापस नहीं आई है. ज़ब हमने मनीष के फोन नंबरों 8160469096व 9174507671 पऱ बात की तो उसके दोनों नंबर बंद बताये जा रहे है.अतः श्रीमान जी से निबेदन है कि प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें अति कृपा होगी. प्रार्थिनी रेखा कश्यप पत्नी स्व आसित कश्यप निवासी ग्राम अहलादपुर थाना बसरेहर जिला इटावा 05:02:2024मो नंबर 8218638564.

हमारी पुत्री को इन लोगों द्वारा गायब किये हुये 3 माह गुजरने को है न तो हमारी पुत्री हमको मिली और नाहीं विपक्षियों पऱ कोई कार्यवाही हुईं है. क्योंकि हम कहार (कश्यप )जाति की गरीब कमजोर विधवा महिला हूँ जवकि विपक्षी दबँग व शातिर चालाक, पैसेबाले लोग है. अब हमको कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि हम करें तो क्या करें अगर हमको न्याय न मिला तो प्रार्थनी कुछ भी कर गुजरने से गुरेज नहीं करेगी. मरता क्या न करता. (कहावत है)


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe