Type Here to Get Search Results !
BREAKING

छतरपुर /मध्य प्रदेश:सिविल लाईन पुलिस ने हत्या के अपराध में 5000-5000/- रूपये के फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

संवाददाता:जेएन द्विवेदी


सिविल लाईन पुलिस ने हत्या के अपराध में 5000-5000/- रूपये के फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

मामले का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 07/06/2023 को दीपक सैनी निवासी ग्राम बगौता को आरोपीगणों के द्वारा गंदी गंदी गालियां देकर लात घूसों व डण्डों से मारपीट की थी पीड़ित की ईलाज के दौरान ग्वालियर मेडीकल कालेज में मृत्यु हो गई थी। आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रमांक 474/23 धारा 294,302,427,34 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया दौरान विवेचना हत्या के प्रकरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दोनो को जेल भेजा गया था। उक्त अपराध में दो आरोपी लगातार घटना दिनांक से पुलिस से बचते हुये फरार चल रहे थे। 


*फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के द्वारा 5000-5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।*

 आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार तलास पतारसी की जा रही थी । फरार आरोपियों की दिनांक 10/03/2024 को ग्राम ललौनी तिराहा पर कहीं भागने की फिराक में होने की सूचना प्राप्त हुई। आरोपियों की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन छतरपुर द्वारा तत्परता से हमराह बल को लेकर आरोपियों की घेरा बंदी कर हत्या के मामले में फरार 5000-5000/- रूपये के फरार दो आरोपियों को ग्राम लालोनी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। 

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन, प्र.आर. प्रह्लाद कुमार, प्र.आर. हरचरन राजपूत, आर. धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, आर. नरेश सिंह, आर. भूपत सिंह, आर. चन्द्रशेखर, आर. चालक रविन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe