Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हमीरपुर:हमीरपुर जनपद से लोधी जाति के अजेंद्र राजपूत पर सपा ने लगाया दांव; लोधी समाज में दौड़ी खुशी की लहर

संवाददाता: जीतू यादव

हमीरपुर- महोबा संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी ने अजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी घोषित किया है। लोधी समाज से आने वाले अजेंद्र सिंह को मैदान में उतार कर समाजवादी पार्टी ने अपने पीडीए समीकरण को साधने की कोशिश की है। अभी इस सीट पर भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सांसद हैं। सपा- बसपा के उम्मीदवार रहे दिलीप सिंह को हराया था। दिलीप सिंह बसपा के उम्मीदवार थे। अजेंद्र को उम्मीदवार बनाए जाने से लोधी समाज में खुशी की लहर है। सपा प्रत्याशी के गांव में जश्न का माहौल। लोगों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। साथ ही पार्टी नेताओं ने भी अब चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।विकासखंड पनवाडी के ग्राम कनकुआ निवासी अजेंद्र राजपूत ने 2022 के विधानसभा चुनाव में चरखारी विधानसभा से सपा से टिकट हासिल कर लिया था।


बाद में उनका पार्टी हाईकमान ने काटकर रामजी यादव को दे दिया था। बावजूद इसके पूरी तन्मयता से अजेंद्र सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते रहे। अजेंद्र सिंह राजपूत के पिता चंद्र नारायण सिंह राजपूत विधायक रह चुके हैं। अब समाजवादी पार्टी ने अजेंद्र को लोकसभा का टिकट देकर उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा का ईनाम दिया है। राठ, चरखारी विधानसभा लोधी बाहुल होने के कारण उन्हें इसका लाभ मिल सकता है। जबकि महोबा विधानसभा में भी लोधियो की संख्या ठीक-ठाक है। बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा सीट भी इसी संसदीय क्षेत्र में आती है। लोधियों की बहुलता को देखते देखते हुए पार्टी हाई कमान ने पहली दफा लोधी प्रत्याशी पर दांव लगाया है।अजेंद्र सिंह राजपूत के पिता चंद्र नारायण राजपूत महोबा से विधायक रह चुके हैं। 2002 के विधानसभा चुनाव में भी चंद्र नारायण राजपूत बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। सपा प्रत्याशी के चाचा अनंत नारायण राजपूत हमीरपुर महोबा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। इनका परिवार राजनीति से वर्षों से जुड़ा हुआ है अब अजेंद्र राजपूत पहली दफा सपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अजेंद्र का कहना है कि पार्टी मुखिया ने उन पर विश्वास किया है। वे इस सीट को कार्यकर्ताओं की मेहनत और समाजवादी पार्टी की नीतियों के दम पर जीतेंगे। 

2019 का परिणाम

पार्टी उम्मीदवार मिले वोट

भाजपा पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 5,75,122

सपा-बसपा दिलीप कुमार सिंह 3,26,470

कांग्रेस प्रीतम सिंह लोधी 1,14,534

निर्दल संजय कुमार साहू 24, 801



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe