Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बांदा: पुलिस लाइंस बांदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह।

सम्बाददाता: देवेंद्र सिंह राजपूत 



परेड ग्राउंड की साज-सज्जा एवं परेड का प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र । जवानों के चलते कदम और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सास्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा दर्शकों का हृदय ।*


पुलिस लाइऩ में मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर ली गई परेड की सलामी साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित ।*


कार्यक्रम में मंडलायुक्त चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा, जिलाधिकारी बांदा तथा अन्य अतिथि गण रहे उपस्थित पुलिस लाइन सहित पुलिस कार्यालय. समस्त थानों एवं कार्यालयों में ध्वजारोहण कर तिरगें को दी गई सलामी ।*

विवरण-* आज पूरे देश में मनाए जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के क्रम में जनपद में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व व निर्देशन में पुलिस लाइंस ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई । जवानों के कठोर अनुशानसन एवं प्रशिक्षण से ओतप्रोत परेड की शोभा ने दर्शकों के मन को मोह लिया । परेड का नेतृत्व प्रथम परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद द्वारा किया गया, द्वितीय परेड कमांडर उ0नि0 राजेश मौर्य तथा तृतीय परेड कमांडर उ0नि0 महेश तिवारी रहे । परेड में कुल महिला टोली सहित 06 टोलियां शामिल हुई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र थी । परेड में शामिल जवानों द्वारा परेड में उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया जिसके लिए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय परेड कमांडर को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe